तो इस वजह से मकर सक्रांति मनाया जाता है

मकर संक्रांति :- मकर संक्रांति का पर्व हर साल की 14 जनवरी को मनाया जाता है, धार्मिक कार्यों के हिसाब से यह बहुत ही पवित्र और मशहूर त्योंहार है। सुबह से ही अपनों को मकर संक्रांति की शुभकामनाएं और बधाई सन्देश भेजने का सिलसिला शुरू हो जाता है, कुछ लोग मकर संक्रांति पर शायरी भेजकर शायराना अंदाज़ में शुभकामना देते है तो कुछ Makar Sankranti SMS या Message भेजकर Wish करना पसंद करते है, आप भी नीचे पढ़िए प्यार और स्नेह भरे शुभकामना मैसेज और Forward कीजिये अपने ख़ास को –

इस दिन सूर्य धनु राशि से मकर राशि में प्रवेश करता है। मकर संक्रांति साल का सबसे पहला त्योंहार होता है, यह त्योंहार सूर्य देवता को समर्पित त्योंहार है और इसीलिए इस दिन का धार्मिक महत्त्व बहुत है, लोग पवित्र नदियों और कुंड में स्नान करते है, दान पुण्य करते है, मकर संक्रांति का त्योंहार हिन्दू परंपरा में सबसे पुराना पर्व माना जाता है, इसे भारत के अलग अलग हिस्सों में अलग नाम से मनाया जाता है, जैसे तमिलनाडु में यह पोंगल नाम से मनाया जाता है, हिमाचल प्रदेश और हरियाणा में इसे माघी नाम से जाना जाता है, पश्चिम बंगाल में पौष संक्रांति, और आसाम में माग बिहू के नाम से मनाया जाता है।

इस दिन पतंबाजी का खासा क्रेज रहता है, छोटे बच्चों से लेकर बड़े इस दिन छतों पर दिन भर पतंग बाजी करते है, वहीँ खाने में एक दूसरे को तिल के लड्डू, फीणी और दाल की पकोड़ियां खिलाई जाती है। और सकरात या मकर संक्रांति की शुभकामनाएं दी जाती है। आप भी पढ़िए नीचे शानदार शुभकामना मैसेज और भेज दीजिये अपनों को Whatsapp या Text SMS के जरिये –

Leave a Reply

Your email address will not be published.