देश के कई हिस्सों में जारी रहेगा बारिश का कहर, अगले 36 घंटे इन राज्यों के लिए बेहद खतरनाक

मौसम विभाग के मुताबिक, इस हफ्तें देश के कई हिस्सों में बारिश हो सकती है तो वहीं कई इलाकों में आंधी तूफान की आशंका भी है। उत्तरी भारत में दो पश्चिमी विक्षोभ (Western Disturbances) के चलते हल्की से भारी स्तर की बारिश हो सकती है। इस दौरान मैदानी क्षेत्रों से लेकर पर्वतीय क्षेत्रों तक इसका असर देखने को मिलेगा। लेकिन अगले 36 घंटें उत्तर और पश्चिम भारत के कई हिस्सों के लोगों को बारिश और गजर दोनों का सामना करना पड़ेगा। इन इलाकों में बेमौसम बारिश से काफी नुकसान की खबर है।

weather

योगी सरकार ने किया मुआवजे का ऐलान
उत्तर भारत में भारी बारिश और तेज तूफान की वजह से किसानों को सबसे ज्यादा नुकसान का सामना करना पड़ेगा। प्रदेश के कई हिस्सों में इन दिनों भारी बारिश और ओलावृष्टि हुई है। तो वहीं, कई इलाकों में बिजली गिरने की वजह से कई लोगों की मौत भी हो गई। जिस वजह से अब प्रदेश में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सरकार ने मरने वाले के लिए गहरा शोक व्यक्त किया। इसके अलावा मरने वालों के परिजनों को चार—चार लाख रुपए की मदद देने का ऐलान भी किया है। इसके अलावा सीएम योगी ने तमाम जिला अधिकारियों को बारिश और तूफान के दौरान लोगों को पूरी सुविधा देने का ऐलान का है। राज्य सरकार ने विभिन्न जनपदों में जनहानि, पशु हानि और मकान क्षति का आकलन कर निश्चित मुआवजा राशि लोगों को देने के निर्देश दिए है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.