इस पंचअमृत की खास बात यह है की यह बिना आग के बन (No Fire Recipe) जाता है और कुकिंग की आवश्यकता नहीं होती है. अभी गणेश चतुर्थी का त्यौहार चल रहा है और पुरे भारत में लोग बड़े हर्ष और उल्लास से इसे मना रहे है. हर दिन पूजा होती है और कई विभिन्न प्रकार के प्रसाद बनाए और लोगो में वितरण किये जाते है. इस पंचामृत को आप ज़रूर अपने घर बनाए और इसका आनंद लें. इसका स्वाद भी वाकई में काफी अच्छा होता है और स्वाद के साथ पोषनीय और स्वास्थ्यवर्धक भी होता है.
आवश्यक सामग्री:
½ कप दूध (Milk).
3 बड़े चम्मच दही (Curd).
½ बड़ा चम्मच चीनी (Sugar).
¼ छोटा चम्मच घी (Ghee).
¼ छोटा चम्मच शहद (Honey).
थोड़े कटे मिक्स ड्राई फ्रूट्स (वैकल्पिक) (Mix Dry Fruits).
कुछ तुलसी के पत्ते सजाने के लिए (Basil Leaves).
बनाने का तरीका
सबसे पहले एक बाउल ले और उसमे सभी सामग्री को डालकर अच्छी तरह से चीनी के घुलने तक मिक्स करें.
अब उसे एक सर्विंग बाउल में निकालकर तुलसी के पत्ते और कुछ मिक्स ड्राई फ्रूट से सजाकर प्रसाद के तौर पर भगवन को चढाएँ.