दरअसल पूर्व घोषित कार्यक्रम के मुताबिक, यूपी बोर्ड परीक्षाएं आगामी 24 अप्रैल से कराई जानी थी लेकिन अब इसकी तारीखों में बदलाव की जा सकता है और बोर्ड परीक्षा अप्रैल की बजाय मई के पहले में सप्ताह से कराई जा सकती है। कहा जा रहा है कि राज्य निर्वाचन आयोग पंचायत चुनाव को लेकर 27 मार्च को अधिसूचना जारी करने की प्लानिंग कर रहा है। अधिसूचना जारी होने के बाद चुनाव सम्पन्न कराने के लिए कम से कम 42 दिन का समय चाहिए।
संपन्न कराई जा रही है आरक्षण प्रक्रिया
ऐसे में कयास लगे जा रहा है कि अधिसूचना जारी होने के बाद बोर्ड परीक्षा की तारीखें मई के पहले सप्ताह तक आगे बढ़ सकती हैं यहां यह बताना आवश्यक है कि पंचायत में गलत आरक्षण पर हाईकोर्ट द्वारा दिए गए आदेश के बाद अब आरक्षण प्रक्रिया नए से संपन्न कराई जा रही है। इसके पहले चुनाव आयोग आगामी 23 अप्रैल 2021 तक चुनाव संपन्न करा कर उसकी मतगणना करवा लेने को लेकर आश्वस्त था।