पेशाब द्वारा बड़ी आसानी से निकल जाएगी पथरी- आजमा लें ये आयुर्वेदिक नुस्खा

निकल जाएगी पथरी : आज के समय हर कोई पथरी की बीमारी से परेशान है। अगर इसका समय पर इलाज न किया जाए तो यह बड़ी परेशानी बन जाती है। इसलिए आज हम आपको पथरी का ऐसा आयुर्वेदिक इलाज बताएगें जिससे घर बैठे पथरी से निजात पा सकते हैं।

पांचवी 7वीं 8वीं 12वीं पास के लिए गवर्नमेंट सेक्टर में जबरदस्त भर्तियां अभी करें आवेदन

प्राइवेट सेक्टर में निकली है बंपर भर्ती विभिन्न पदों पर जल्दी करें आवेदन

अगर आपको लगातार पेट की समस्या या पाचन प्रक्रिया बिगड़ने की शिकायत रहे, इसके अलावा पेशाब की भी समस्या रहे तो गुर्दे में धीरे-धीरे कुछ तत्वज्मा होने लगते हैं जो बाद में पथरी का रूप धारण कर लेते हैं। पथरी होने पर गुर्दों में तेज दर्द होता है, जो कमर तक पहुंच जाता है। इसका समय रहते इलाज कर लें तो बेहतर रहेगा। यदि पथरी चने की आकार की होगी तो इस आयुर्वेद नुस्खे से पेशाब के साथ गलकर निकल जाएगी।

आयुर्वेदिक उपचार-

10 ग्राम मूली के बीज, 10 ग्राम गाजर के बीज, 20 ग्राम गोखरू, 5 ग्राम जवाखार और 5 ग्राम हजरूल यहूद को कूटकर पीस लें और चूर्ण जैसा बना लें। अब इसकी कम से कम 3-3 ग्राम की पूड़ियां बना लें। एक खुराक 6 बजे, दूसरी 8 बजे, तीसरी शाम 4 बजे दूध या पानी लें।


20 ग्राम कुलथी को दो कप पानी में डालकर उबालें और इस खड़े को दिन में दो बार सुबह 9 और रात में सोने से पहले पिएं। ये दोनों नुस्खे लाभ होने तक अपनाएं।

Leave a Reply

Your email address will not be published.