इतना ही नहीं इसमें लालू प्रसाद यादव के दोनों बेटो तेजस्वी यादव, तेज प्रताप यादव और बेटी मीसा भारती के साथ उनकी पत्नी और बिहार की पूर्व सीएम राबड़ी देवी की तस्वीर भी लगी हुई है। पोस्टर पर श्लोगन लिखा है कि— ‘एक ऐसा परिवार जो बिहार पर भार।’ बता दें कि इस पोस्टर के माध्यम से यह बताने की कोशिश किया गया है कि बिहार में लालू प्रसाद का परिवार सबसे भ्रष्ट है। इस पोस्टर को किसने लगवाया है इस बारे में किसी को कोई जानकरी नहीं मिली है और न ही पोस्ट पर किसी नेता व पार्टी का नाम अंकित है। वहीं आरजेडी को संदेह है कि यह पोस्टर जेडीयू की तरफ से लगाया गया होगा। क्योंकि ऐसा पहली बार नहीं हुआ है जब लालू प्रसाद के खिलाफ इस तरह के पोस्टरवार किए गए हैं।
आरजेडी की तरफ से इस पोस्टर को लेकर प्रतिक्रिया भी दी गई है। आरजेडी नेता मृत्युंजय तिवारी ने कहा कि कुछ लोगों में सामने से वार करने की हिम्मत नहीं है इसलिए छिपकर पोस्टर के जरिए लालू यादव परिवार को बदनाम करने की नाकाम कोशिश की जा रही है। उन्होंने कहा कि बिहार की 12 करोड़ जनता को अच्छे से पता है कि लालू यादव यादव ने बिहार व यहां के लोगों के लिए क्या किया है। बिहार की जनता आरजेडी व लालू यादव परिवार के साथ खड़ी है।