चार भाई हैं निक जोनास : निक के पापा पॉल केविन जोनास और मां डेनिस मिलर हैं। इनके चार बच्चें हैं, जिसमें केविन जोनास (32 साल) सबसे बड़े हैं। इसके बाद, जो जोनास (30 साल), निक जोनास (27 साल) और फ्रेंकी जोनास (19 साल) हैं। ये चारों भाई अमेरिकन सिंगर और एक्टर हैं। केविन जोनास की शादी हो चुकी है। उनकी वाइफ का नाम डेनियल है। हालांकि, निक की कोई बहन नहीं है।
प्रियंका चोपड़ा के घर जल्द गूंजेगी किलकारी, जोनास फैमिली में आने वाला है नन्हा मेहमान
