फैली सनसनी : मासूमों को मौत के घाट उतार मां ने उठाया यह कदम, जानें पूरा मामला

6

राजस्थान से एक बड़ा ही चौका देने वाला मामला सामने आया है। जहां खुद की मां ने अपने दो मासूमों को मौत के घाट उतार दिया। इसके बाद खुद को फांसी के फंदे से लटक गई। जैसे ही यह मामला लोगों की सज्ञान में आया तो पूरे गांव में सनसनी फैल गई।

वारदात के बाद इलाके में मचा हड़कंप
यह दर्दनाक मामला बाड़मेर जिले के वांकलपुरा महाबार गांव में शनिवार को हुई। घटना की जानकारी होते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। अपनी टीम को जांच में लगा दिया। पुलिस ने मां और बच्चों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

7 साल पहले हुई थी महिला की शादी
बताया जा रहा है कि 7 साल पहले मृत महिली की शादी वांकलपुरा के रहने वाले मधु सिंह के साथ हुई थी। मधु को जब यह खबर मिली तो उसके पैरों के नीचे से जमीन ही खिसक गई। उसकी पत्नी ने बेटी जसु और बेटे विक्रम को पहले फांसी के फंदे पर लटका कर मार डाला। फिर खुद भी फांसी लगा जान दे दी।

हालांकि अभी तक इस बात का पता नहीं चला है कि आखिर वो कौन सी वजह थी जिसकी वजह से महिली ने यह खौफनाक कदम उठाया। बच्चों को मारने की क्या वजह होगी।

पुलिस अधिकारी ने क्या कहा?
पुलिस अधिकारी ने कहा कि हमारी टीम इस मामले की छानबीन कर रही है। पुलिस जब मौके पर पहुंची तब तक मां और बच्चों की मौत हो चुकी थी। पुलिस ने महिला के पड़ोसियों और आस-पास के लोगों से इस बारे में पूछकर पता लगाने की कोशिश की। पुलिस जल्द ही इस मामले की जड़ तक पहुंच जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published.