कस्टम शुल्क हटने और बजट के बाद से अब तक सोना 2044 रुपये तक सस्ता हो चुका है। जबकि चांदी 2518 रुपये के कमजोर स्तर पर पहुंच चुकी है। बता दें कि 29 जनवरी के दिन जब बजट पेश हुआ था तब सोने का भाव 49,393 रुपये प्रति 10 ग्राम पर था और चांदी 69,726 रुपये प्रति किलो पर बंद हुई थी। एचडीएफसी सिक्योरिटीज के मुताबिक शुक्रवार को दिल्ली में सोने की कीमत 163 रुपए की कमी के साथ 46,738 रुपये प्रति 10 ग्राम रही, जबकि पिछले कारोबारी सत्र में सोना 46,901 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था। वहीं चांदी 530 रुपये के लाभ के साथ 67,483 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई, जो पिछले कारोबारी सत्र में 66,953 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गयी थी।
इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन की वेबसाइट (ibjarates.com) के अनुसार 5 फरवरी को सर्राफा बाजारों सोने-चांदी के हाजिर भाव इस प्रकार रहे…
धातु 5 फरवरी जनवरी का रेट 4 फरवरी का रेट रेट में बदलाव
Gold 999 (24 कैरेट) 47030 47452 -422
Gold 995 (23 कैरेट) 46842 47262 -420
Gold 916 (22 कैरेट) 43079 43466 -387
Gold 750 (18 कैरेट) 35273 35589 -316
Gold 585 ( 14 कैरेट) 27513 27759 -246
Silver 999 7208 Rs/Kg 67015 Rs./Kg 193 Rs/Kg
बताते चलें कि इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन द्वारा जारी किए गए रेट देशभर में सर्वमान्य हैं।