- अगर आप अपने इमोंशन को बंया नहीं कर पाते हो तब आपका बॉडी लैंग्वेज प्यार को एक्सप्रेस करता है। हाथ पकड़ने का सबसे कॉमन स्टाइल है। इसमें जिसकी हथेली नीचे है और दूसरे की कलाई उसके ऊपर है वो ये बयां करती है कि वो बंदा उस रिलेशनशिप में ज्यादा ताकतवर है।
अगर इस तरह से आपने हाथ पकड़ा हुआ है तो लोग आपको जज करते हुऐ भी डरेंगे। क्योकि ये हाथ पकड़ने का सबसे सिंपल तरीका है। इससे आपके प्यार को कम आंका जा सकता है।
अगर आप अपने पार्टनर के अंगुलियों में अपनी अंगुलियों को इंटरलॉक करते है तो ये आपके गहरे कनेक्शन को बताता है। साथ ही बताता है कि आपके बीच में गहरी फीलिंग है।
इससे ये भी पता चलता हे कि आपका पार्टनर आपके लिए कितना प्रोटक्टिव है। साथ ही कि आप पब्लिक के सामने अपने प्यार को जताने से डरते नहीं हैं। आपको अपने रिश्ते पर गर्व होना चाहिए।