बस्ती: अधिकारियों ने लगवाया कोरोना वैक्सीन का पहला टीका, कहा- वैक्सीन पूरी तरह सुरक्षित

6

जिला अस्पताल में कार्यरत महिला एएनएम ने अधिकारियों को कोरोना का पहला टीका लगाया। कोरोना वैक्सीन का ये टीका स्वदेशी है जो पूरी तरह सुरक्षित है। टीका लगवाने के बाद सभी अधिकारी करीब 30 मिनट तक आबजर्वेशन रूम में बैठे रहे। इसके के बाद ही सभी अधिकारी बाहर निकलकर अपने-अपने कार्यालय के लिए रवाना हुए।

 

मीडिया से बात करते हुए डीएम अशुतोष निरंजन ने कहा कि, फ्रंट लाइनर वर्कर में आने वाले रेवन्यू, पुलिस विभाग के कर्मचारी व सफाईकर्मी भी इसमे शामिल हैं। जिले में वैक्सीनेशन चल रहा है। इसी क्रम आज में कमिश्नर बस्ती, आईजी बस्ती, एसपी और मैंने भी टीका लगवाया है। इस टीके के लगवाने से किसी प्रकार का कोई साइडइफेक्ट या फिर किसी अन्य तरह की कोई दिक्कत या परेशानी नही महसूस हुई है।

भारत में कोरोना टीकाकरण 16 जनवरी से शुरू हुआ है। अब तक सबसे ज्यादा स्वास्थ्यकर्मियों का टीकाकरण मध्य प्रदेश में हुआ है। राज्य में अब 73.6 प्रतिशत स्वास्थ्यकर्मियों को कोरोना का पहला डोज दिया जा चुका है। वहीं अब तक सबसे कम टीकाकरण पुडुचेरी में हुआ है। राज्य में अब तक सिर्फ 12.60 प्रतिशत स्वास्थ्यकर्मियों को कोरोना का पहला डोज दिया जा चुका है। उत्तर प्रदेश में अब तक 10.4 प्रतिशत टीकाकरण हुआ है। वहीं महाराष्ट्र में 8.2 प्रतिशत, गुजरात में 7.1 प्रतिशत स्वास्थ्यकर्मियों को वैक्सीन लगी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.