बस्ती में ब्लड की कमी को दूर करने के लिए, शुरू हुआ ब्लड डोनेशन अभियान

गौरतलब है कि बस्ती जिला अस्पताल और मेडिकल कॉलेज में ब्लड की भारी कमी हो गई है, जिसकी वजह से स्वास्थ्य विभाग ने इस कमी को पूरा करने के लिए लोगों से मदद की अपील की, जिसका फायदा आज देखने को मिल रहा कि आज तमाम सामाजिक संगठन खुद सामने आए और ब्लड डोनेट कर कोरोना महामारी की लड़ाई में अपना योगदान दिया। रोटरी क्लब, एन एस एस, स्काउट गाइड सहित 10 से अधिक सामाजिक संगठनों ने आज अपने सदस्यों को बुलाकर 100 से अधिक लोगों से स्वैच्छिक ब्लड दान करवाया, एनएसएस के प्रोग्राम कोआर्डिनेटर और सिद्धार्थ यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर डॉ पुरनेश नारायण सिंह ने बताया कि देश आज कोरोना जैसी महामारी से जूझ रहा है और ऐसे में अगर हम लोगों की मदद नहीं करेंगे तो कौन करेगा? इसलिए आज वह सिद्धार्थ नगर यूनिवर्सिटी से चलकर बस्ती पहुंचे और अपने संगठन के सदस्यों से अपील की कि वे लोग अधिक से अधिक संख्या में ब्लड डोनेट करें जिसका परिणाम आज सबके सामने है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.