किसी स्विमिंग पूल में नही बिकिनी पहन छत पर चढ़ गई उर्फी जावेद, करने लगी ऐसी-ऐसी हरकत की गिरते-गिरते बचीं….वायरल हुआ VIDEO

10

टेलीविजन एक्ट्रेस उर्फी जावेद (Urrfii Javed) को सुर्खियों में रहना बखूबी आता है। उर्फी आए दिन अपने हॉट पोस्ट्स से फैंस के दिलों पर कहर बरपाती नजर आती हैं, तो वहीं ट्रोलर्स उनके वीडियोज को देख उन्हें आड़े हाथों लेते देखे जाते हैं। हालांकि, उर्फी के लेटेस्ट पोस्ट से साफ हो गया है

कि उन्हें इन ट्रोलिंग से कोई फर्क नहीं पड़ता है। एक्ट्रेस ने बिकिनी पहन कातिलाना वीडियो (Urrfii Javed Bikini Video) से सोशल मीडिया की हलचल बढ़ा दी है।उर्फी जावेद ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो (Urrfii Javed Video) पोस्ट किया है। जिसमें वो ब्लैक कलर की बिकिनी में काफी हॉट नजर आ रही हैं।

इस क्लिप में एक्ट्रेस को अपने खुले कर्ली बालों में पेड़ से फूल तोड़ उसे लगाते देखा जा रहा है। हालांकि ऐसा करते वक्त उर्फी थोड़ा लड़खड़ा जाती हैं, लेकिन फिर वो खुद को संभाल लेती हैं। वहीं, डार्क पिंक लिपस्टिक और बोल्ड आई-मेकअप में उर्फी का लुक देखते ही बनता है।उर्फी जावेद का लेटेस्ट वीडियो भी सामने आते ही इंटरनेट पर छा गया है,

और कुछ ही देर में इसे इंस्टाग्राम वर्ल्ड में 70 हजार से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं। पोस्ट को साझा करते हुए एक्ट्रेस ने कैप्शन में लिखा है,’मैं एक गुलाब हूं जो कंक्रीट से आया है !’ इसके साथ उन्होंने जैसे हैशटैग्स का भी इस्तेमाल किया है।क्लिप पर कमेंट करते हुए एक यूजर ने लिखा है,’ये लड़की फेमस होने के लिए कुछ भी कर सकती है।’ दूसरे ने लिखा,’हद्द है…कुछ तो शर्म करो।’ हालांकि, कुछ फैंस उर्फी को हॉ,ट और से,क्सी बताते हुए हार्ट और फायर वाला इमोजी ड्रॉप करते देखे गए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published.