वीकेंड के वार एपिसोड में सलमान खान ने सिद्धार्थ से शादी को लेकर खूब मस्ती मजाक किया। सलमान ने कहा कि सिद्धार्थ की शादी की डेट तय हो गई है। तभी ये सुनकर सभी भोचक्के रह जाते हैं। जिसके बाद हिना खान ने पूछा कि वो लड़की कौन है? सलमान ने कहा कि सीरियल बालिका वधू शो में सिद्धार्थ की शादी होने वाली है। हिना ने कहा कि मैं तो सोचने लगी थी कि नए कपड़े पहनेंगे और खूब मस्ती करेंगे। सलमान ने कहा कि तो तुम कर लो न शादी। हिना ने जवाब दिया कि आप कर लो सर शादी। सलमान ने कहा कि अरे भई मेरी शादी करने की उम्र निकल गई है, मुझे नहीं करनी शादी।
वही शो के दौरान सिद्धार्थ और गौहर के बीच बहस देखने को भी मिली। सिद्धार्थ ने कहा कि बिग बॉस 7 के बाद से तुम्हें काम नहीं मिला जिसके बाद बिग बॉस वालों ने तुम पर दया दिखाकर तुम्हे फिर से बुला लिया। गौहर खान ने कहा कि तुम्हें नहीं पता गौहर क्या क्या कर चुकी है। जीत का इतना घमंड अच्छा नहीं है। जिसके बाद सिद्धार्थ ने गौहर से अगली सुबह माफी मांगी और कहा कि मैं मजाक कर रहा था। गौहर ने कहा कि उनकी बात सुनकर वे इमोशनल होने वाली थीं।