पाउला का कहना है कि #MeToo की मुहीम के दौरान चुप वो चुप सिर्फ इसलिए रही क्योंकि बॉलीवुड इंडस्ट्री में उनका कोई गॉडफादर नहीं था और उन्हें अपने परिवार के लिए कामना था। जिसकी वजह से ही वो अब तक चुप थीं। वहीं अब वो फिल्म डायरेक्टर (साजिद खान) के खिलाफ हिम्मत के साथ खुलकर बोल सकती हैं क्योंकि अब उनके माता पिता उनक साथ नहीं हैं। उन्होंने साजिद पर गंभीर आरोप लगाते कहा है कि 17 वर्ष की उम्र में साजिद ने उनके साथ गंदी बातें करते हुए और उन्हें छूने की भी कोशिश करते हुए उन्हें परेशान किया।
View this post on Instagram
🙏🏼 Before democracy dies and there is no freedom of speech anymore I thought I should speak !
पाउला ने सनसनीखेज खुलासा करते हुए साजिद खान पर आरोप लगाया है कि हाउसफुल फिल्म में उन्हें काम देने की बात साजिद ने अपने सामने उनसे कपड़े उतारने के लिए कहा था। पाउला का कहना है कि उन्हें उन लड़कियों की संख्या के बारे में सही जानकारी नहीं है जिनके साथ साजिद ने ऐसा ही व्यवहार किया होगा। मॉडल ने कहा है कि साजिद खान जैसे लोगों को जेल में डाल देना चाहिए जो दूसरों के सपने चुराते हैं।