भविष्य में होने वाली घटनाओं का संकेत देती है छिपकली, जानिए कैसे पता चलता है शगुन-अपशगुन के बारे में

  1. अगर आपको नए घर में कोई छिपकली दिख जाए तो इसका सीधा-सीधा मतलब होता है कि उस घर का गृह स्वामी बीमार पड़ने वाला है, इसलिए आप कोशिश करें कि जब कभी-भी आप नए घर में दस्तक दें तो आपको छिपकली के दर्शन न हो। दरअसल, ऐसा शगुन शास्त्र में बताया गया है। हालांकि, ऐसे अपशगुन से विधिवत पूजा से बचा जा सकता है।
  2. यदि आपको छिपकली का बोलना सुनाई दे तो समझ जाइएगा कि आपको कोई शुभ समाचार सुनाई देने वाला है अन्यथा आपको कोई शुभ प्रतिफल प्राप्त होने वाला है। हालांकि, अधिकांश समय में यह अवलोकन किया गया है छिपकली शाम के समय बोला करती हैं।
  3. वहीं, अगर त्रूटि से भी आपकी भौंह पर छिपकली गिर जाए तो इसका स्पष्ट संकेत होता है कि आपको व्यक्तिगत  तौर पर धन की क्षति हो सकती है। इसका स्पष्ट संकेत यह भी है कि आपका धन छीना जा सकता है। दाहिनी हथेली पर छिपकली गिरने से कपड़े मिलते हैं। बाई हथेली पर छिपकली गिरने पर धन की हानि होती है।
  4. इसके साथ ही अगर कमर के पास छिपकली गिरती है तो धन का लाभ प्राप्त होता है। वहीं, पीठ पर छिपकली गिरने से घरेलू कलह होने की आसार बढ़ जाते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published.