भारतीय सेना में सिपाही और क्लर्क के लिए होने जा रही भर्ती, 10वीं-12वीं पास ऐसे करा सकते हैं रजिस्ट्रेशन

4

इस रैली के माध्यम से सिपाही (जीडी) और क्लर्क के पदों पर चयन होगा। इसके लिए पात्र उम्मीदवारों को joinindianarmy.nic.in पर जाकर अपना रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं। आवेदन करने की अंतिम तारीख 13 फरवरी, 2021 तक है। प्रवेश पत्र अभ्यर्थियों के ई-मेल पर 15 फरवरी से आने शुरू हो जाएंगी।

सिपाही (जीडी)
आयु- अभ्यर्थी की आयु 17 से 21 (जिनका जन्म 1 अक्टूबर, 1999 से 1 अप्रैल 2003 के बीच हुआ हो) वर्ष के बीच होनी चाहिए। साथ ही कम से कम 45 प्रतिशत अंक के साथ हाई स्कूल पास होना चाहिए।
सिपाही क्लर्क
आयु- अभ्यर्थी की आयु 17 से 23 (जिनका जन्म 1 अक्टूबर, 1997 से 1 अप्रैल 2003 के बीच हुआ हो) वर्ष के बीच होनी चाहिए। साथ ही कम से कम 60 प्रतिशत अंक के साथ इंटर पास होना चाहिए। 12वीं में इंग्लिश व मैक्स/अकाउंट्स/बुक्स कीपिंग में 50 फीसदी अंक होने जरूरी हैं।
चयन
अभ्यर्थी का चयन शरीरिक दक्षता (पीईटी) और लिखित परीक्षा के आधार पर होगा। साथ ही लिखित परीक्षा में निगेटिव मार्किंग होगी।
यह दस्तावेज लाना जरूरी
प्रवेश पत्र
ओरिजनल जाति, शैक्षिणिक प्रमाण पत्र, फोटोकॉपी के दो सेट के साथ।
फोटो की 20 कॉपियां और फोटो तीन माह से ज्यादा पुरानी नहीं होनी चाहिए।
डोमिसाइल सर्टिफिकेट।

Leave a Reply

Your email address will not be published.