आईसीसी T20 वर्ल्ड कप की शुरुआत से पहले भारत का दूसरा वार्मअप मैच 19 अक्टूबर को न्यूजीलैंड के साथ ब्रिसबेन के मैदान पर खेला जाएगा। यहां आपको बता दें कि भारत और न्यूजीलैंड ने अपना पहला वनडे मैच जीत लिया था। इसके बाद इस मैच में सभी की निगाहें भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा पर होगी, और साथ ही सभी की निगाहें एक बार फिर से भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी पर होगी। इन दोनों के अलावा सभी की निगाहें विराट कोहली पर भी होगी। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वर्ल्ड कप मैच में 19 रनों की तेज पारी खेली थी।
आपको बता दें कि भारत ने अपना पहला वार्मअप मैच ऑस्ट्रेलिया के विरुद्ध 6 रनों से जीत लिया था। इस मुकाबले में भारतीय सलामी बल्लेबाज केएल राहुल ने अर्धशतक बनाया था, इसके अलावा मध्यम क्रम के बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव ने भी अपना अर्धशतक पूरा किया था। इस मैच में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा का शर्मनाक प्रदर्शन रहा था, जब केएल राहुल 49 के नीजी स्कोर पर खेल रहे थे तो रोहित शर्मा 1 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद थे। फिर रोहित शर्मा ने तेज बल्लेबाजी करते हुए 14 गेंदो में 15 रन बनाएं, इसलिए वह न्यूजीलैंड के साथ इस मुकाबले में अपना लय वापस लाना चाहेंगे, जिससे आईसीसी T20 वर्ल्ड कप के मुख्य मुकाबले 23 अक्टूबर को होने वाले भारत पाक मैच में वह बेहतर प्रदर्शन कर सकें।
न्यूजीलैंड के विरुद्ध वार्मअप मैच में कप्तान रोहित शर्मा के अलावा सभी की निगाहें पूर्व भारतीय कप्तान और विश्व के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों में से एक विराट कोहली पर होगी। अगर हम विराट कोहली की हालिया प्रदर्शन की बात करें तो वह जबरदस्त फॉर्म में चल रहे हैं। उन्होंने पिछले एशिया कप में ही अपना लय हासिल किया था, इसके अलावा ऑस्ट्रेलिया के साथ घरेलू सीरीज में और दक्षिण अफ्रीका के साथ घरेलू सीरीज में उन्होंने दमदार प्रदर्शन किया था। ऐसा ही प्रदर्शन अगर उन्हें T20 वर्ल्ड कप में भी करना होगा तो उन्हें न्यूजीलैंड के खिलाफ वॉर्म अप मैच जरूरी से खेलनी होगी। अगर न्यूजीलैंड के विरुद्ध रोहित शर्मा और विराट कोहली का नहीं चले तो आने वाले समय में भारतीय टीम की मुश्किलें बढ़ सकती है। अगर दोनों बल्लेबाज चल गए तो न्यूजीलैंड की टेंशन बढ़ेगी।
आपको बता दें कि भारत और न्यूजीलैंड के बीच वर्ल्ड कप मैच 19 अक्टूबर भारतीय समय अनुसार दोपहर 1:30 बजे खेला जाएगा। जिसमें दोनों टीमें अपना अपना दम दिखाएगी और मुख्य मुकाबले पहले अपना टीम का मनोबल देखेगी।