बताया जाता है कि पहले उन लड़कों ने उस लड़की को मारा, फिर लड़कों ने एक-एक कर उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म किया। यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वहीं एसपी ने कहा कि इस मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और आरोपियों की तलाश जारी है। आईजी यूपी अमिताभ ठाकुर ने ट्वीट कर इस की घटना के बारे में बताया है। फेफना थाने में इस घटना की शिकायत दर्ज कराई है।
वहीं पुलिस आरोपियों को पकड़ने के लिए छापे-मारी कर रही है और लगातार जाँच में जुटी है। पुलिस का कहना है कि सभी आरोपियों को पकड़ लिया जाएगा और पीड़िता को जल्द से जल्द न्याय मिलेगा। वायरल हुए इस वीडियो में साफ नजर आ रहा है, कुछ लड़कों ने लड़की को सुनसान स्थान पर घेर रखा है और उससे जबरदस्ती की जा रही है। वो लड़की उन दरिंदों के सामने हाथ जोड़ रही है। मगर उन लड़कों ने उसकी कोई बात नहीं सुनी और उसके साथ मारपीट भी कर रहे हैं।
एसपी ने बताया है कि सोशल मीडिया से संज्ञान लेकर एफआईआर दर्ज कर ठोस एक्शन लिया जायेगा। फिलहाल अभी तक पीड़िता या उसके परिवार का कोई भी सदस्य समाने नहीं आया है। मगर पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है।