मंगलवार : जानिए अपनी राशि में आपकी किस्मत क्या कहती है

मेष राशि वाले के लोग समस्याएं हल होंगी. सेहत में सुधार होगा. आर्थिक लाभ होगा.

वृषभ राशि वाले के लोग सेहत का ध्यान रखें. विवाद से बचाव करें. गुड़ खाकर घर से निकलें.

परिवार में खुशियां आएंगी. विवाह तय होने का योग है. रिश्तों की समस्या दूर होगी.

कर्क राशि वाले के लोग धन लाभ होगा. मान- सम्मान की प्राप्ति होगी. दौड़भाग बढ़ी रहेगी.आपको आपके पड़ोसियों के साथ भी थोड़ी सी परेशानी है इसलिए किसी लंबी छुट्टी का प्लान करें।

हत में सुधार होगा. नौकरी में लाभ होगा. लापरवाही से बचें, आज जो आपको नहीं भी करना वो भी आपको करना पड़ेगा। आज आपको किसी पार्टी में जाने का प्लान बन सकता है।

कन्या राशि वाले के कार्यक्षेत्र में तनाव होगा. लिखा- पढ़ी में सावधानी रखें. हनुमान चालीसा का पाठ करें, आज किसी रूठे हुए दोस्त को मनाने का अच्छा दिन है। अगर अपने हर मुसीबतों से लड़ना सीख लिया तो कोई आपको रोक नहीं सकता है।

तुला राशि वाले के लोग संतान प्राप्ति के योग हैं. मुकदमे में सफलता मिलेगी. नए काम के अवसर मिलेंगे, जो काम आज करना है उसे आज ही निपटाए। बात करने से हर चीज़ संभलती है।

वृश्चिक  राशि के लोग आर्थिक स्थिति अच्छी होगी. परिवार की समस्याएं हल होंगी. जलदबाजी में फैसला ना लें, आज बाहर का खाना बिल्कुल न लें। आज आफिस में आपको बहुत लोग सहारेंगे।

धनु राशि वाले के लोग विवाद से बचें. वाहन सावधानी से चलाएं. हल्की सुगंध लगाएं, आपको अच्छा लगेगा। आज आप छोटी जगह से पैसो को कमाएँगे। धर्म करम भी जरूरी है।

मकर राशि वाले के लोग रिश्तों में समस्या आ सकती है. चोट से बचाव करें. गुड़ का दान करें, आज घर का भी कुछ काम करें। आज आलस न करें। कोई गुड न्यूज़ मिल सकती है 

कुंभ राशि वाले के लोग ईश्वर की तरफ झुकाव रहेगा. करियर में सफलता मिलेगी, धन लाभ होगा, आज आपकी तबीयत थोड़ी खराब हो सकती है। कुल मिलाकर आज संभल कर रहें।

मीन राशि वाले के लोग मान-सम्मान मिलेगा. संपत्ति के विवाद हल होंगे. रुके हुए काम पूरे होंगे, अपने भविष्य और ज्यादा ध्यान दें क्योंकि आपके लिए वो ज्यादा महत्वपूर्ण है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.