मंदिर में सैनिटाइजर के इस्तेमाल से पुजारी नाराज, कहा- इसमें होता है अल्कोहल

अब इसे लेकर भोपाल मां वैष्णवधाम नव दुर्गा मंदिर के पुजारी ने विरोध जताते हुए कहा है कि, शासन का काम है, गाइडलाइन जारी करना लेकिन मैं तो मंदिरों में सैनिटाइजर मशीन के विरोध में हूं। क्योंकि पुजारी ने कहा कि सैनिटाइजर में अल्कोहल होता है। पुजारी चंद्रशेखर तिवारी का कहना है कि, जब हम शराब पीकर मंदिर नहीं जा सकते हैं तो अल्कोहल से हाथ सैनिटाइज करके कैसे मंदिर में प्रवेश कर सकते हैं।

सरकार को सभी मंदिरों के बाहर हाथ धोने की मशीन लगानी चाहिए और वहां पर साबुन रखिए, उसको हम स्वीकार करते हैं। वहीं पुजारी ने यह भी दलील दी कि, मंदिर में तो वैसे भी कोई व्यक्ति घर से नहा कर ही आता है। गौरतलब है कि, सरकार द्वारा सभी धार्मिक स्थलों को खोलने की अनुमति दे दी गई है लेकिन कुछ नियम और शर्तों के साथ जैसे कि अब मंदिरों में घंटा नहीं होंगे। क्योंकि मंदिर पूजा के लिए आने वाले लोग घंटा बजाते थे। वहीं अब पूजा के दौरान भी सोशल डिस्टेंसिंग का पूरा पालन करना होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published.