मक्के की खीर | Make ki Kheer Recipe in Hindi

इस झटपट मक्के की खीर (Quick Makke ki Kheer) को आप दिन के किसी भी समय बना और खा सकते है या अगर कोई खास अवसर या पार्टी या त्योहारों में भी यह खीर बनाई जा सकती है. आप इस खीर को गर्म या ठंडा जैसा चाहे परोंसे इसका स्वाद वैसा ही रहता है. अगर आप इस कॉर्न खीर (Corn Kheer) को घर आए मेहमानों के लिए बनाएं तो यक़ीनन वह खुश हो जाएँगे क्यूंकि अक्सर लोग चावल की खीर या दूसरी खीर ही खाते है. लेकिन यह एक अलग, अनोखी और स्वादिष्ट खीर है.

सामग्री / मक्के की खीर बनाने का तरीका

Leave a Reply

Your email address will not be published.