मंजिल दूर और सफ़र बहुत है…
छोटी सी ज़िन्दगी की फिकर बहुत है…
मार डालती ये दुनिया कब की हमे…
लेकिन ‘माँ’ की दुआओं मैं असर बहुत है!!
दिन भर काम के बाद
पापा पूछते है की कितना कमाया?
वाइफ पूछती है कितना बचाया?
बेटा पूछेगा क्या लाया?
लेकिन माँ ही पूछेगी बेटा कुछ खाया?
माँ को लिये क्या लिखूं दोस्तों
माँ ने मुझे खुद लिखा है!!
कमा के इतनी दोलत भी मैं अपनी माँ को दे ना पाया
के जितने सिक्कों से माँ मेरी नज़र उतार कर फेक दिया करती थी!!
💖 Maa Whatsapp Status 💖
जो इंसान इतनी प्रचंड गर्मी में कूलर का मुँह
अपनी तरफ से हटाकर तुम्हारी तरफ कर दे
उस इंसान को माँ कहते है!!
💖 हैप्पी मदर्स डे Status 💖
हजार के नोटों से तो बस जरूरतें पूरी होती हैं
मजा तो माँ से मांगे एक रुपये के सिक्के में था!!
💟Happy Mother’s Day💟
💖 हैप्पी मदर्स डे Status 💖
साज़िशे लाखो बनती है मेरी हस्ती मिटाने की
बस दुआँए मेरी माँ की उन्हेँ मुक्कमल नही होने देती!!