आईसीसी T20 वर्ल्ड कप 2022 के लिए भारतीय क्रिकेट टीम ऑस्ट्रेलिया में मौजूद है, वहां पर कप्तान रोहित शर्मा की अगुवाई वाली भारतीय क्रिकेट टीम 15 सालों बाद T20 ट्रॉफी को वापस घर लाना चाहेगी। लेकिन इस सब के बीच एक ऐसी खबर आ रही है जिससे टीम इंडिया के खिलाड़ियों को काफी नुकसान उठाना पड़ सकता है। आपको बता दें कि टीम इंडिया के नेट प्रैक्टिस गेंदबाज को बीच दौरे से वापस आना पड़ा है। टीम इंडिया के अभ्यास सत्र में शामिल हो रहे खिलाड़ियों को झटका लग सकता।
आपको बता दें कि बाएं हाथ के तेज मध्यम गेंदबाज चेतन सकारिया को भारतीय क्रिकेट टीम के नेट प्रैक्टिस बॉलर के रूप में T20 वर्ल्ड कप के दौरान ऑस्ट्रेलिया भेजा गया था। लेकिन उन्हें आप बीच दौरे से वापस भारत लौटना पड़ रहा है। यह 24 वर्षीय गेंदबाज को घरेलू क्रिकेट का हिस्सा बनने के लिए नेशनल टीम का साथ छोड़ना पड़ा है। बता दें कि उन्हें सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में खेलने के लिए वापस ऑस्ट्रेलिया से बुलाया गया है। चेतन सकारिया को सौराष्ट्र टीम में शामिल किया गया है।

23 अक्टूबर को पाकिस्तान के साथ महा मुकाबले से पहले प्रैक्टिस तेज गेंदबाज चेतन सकारिया का इस तरह से वापस आना भारतीय क्रिकेट टीम को काफी नुकसानदेह साबित हो सकता है। अगर हम चेतन सकारिया के अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट कैरियर के बारे में बात करें तो उन्होंने टीम इंडिया के लिए डेब्यू साल 2021 में किया था। वनडे में उन्होंने मात्र एक मैच खेला है जिसमें उन्होंने 2 विकेट लिए हैं, जबकि एक की ट्वेंटी-20 मैचों में उन्हें एक विकेट मिला है।