आईसीसी T20 वर्ल्ड कप का आगाज 16 अक्टूबर 2022 से शुरू हो चुका है। जबकि इस टूर्नामेंट का मुख्य मुकाबला 22 अक्टूबर से होगा, जिसमें सबसे अहम मुकाबला 23 अक्टूबर को होने वाले भारत-पाकिस्तान टी20 मैच को लेकर है जो मेलबर्न क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मैच पर सभी क्रिकेट टीम प्रेमियों की नजर टिकी हुई है कौन सी टीम 20 पड़ेगा और कौन सी टीम 19 पड़ेगा। अगर हम एमसीजी मैदान पर भारतीय टीम की प्रदर्शन की बात करें तो वह भारतीय क्रिकेट प्रशंसकों के लिए खुश करने वाला है। इसके रिकॉर्ड देखकर पाकिस्तानी क्रिकेट टीम को जरूर डर आएगा।
अगर हम भारतीय क्रिकेट टीम की पाकिस्तान से पहले मेलबर्न क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए मुकाबले पर बात करें तो यहां पर भारत का पलड़ा भारी दिखता है। इस मैदान पर भारत ने अब तक चार मुकाबले खेले हैं, यह चारों मुकाबले भारत ने घरेलू टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले गए हैं। इस मैदान की बात करें तो अब तक मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर 15 T20 मुकाबला खेला गया है। और उन सभी 15 मुकाबले ऑस्ट्रेलिया ने खेले हैं।
जैसा कि मालूम हो मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर भारतीय क्रिकेट टीम ने चार मुकाबले ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले हैं। इन चारों मुकाबलों में से भारत ने दो मुकाबले जीते हैं, जबकि घरेलू टीम ऑस्ट्रेलिया ने सिर्फ एक मुकाबला जीता है और एक मुकाबले का कोई नतीजा नहीं आया। इस लिहाज से देखा जाए तो भारतीय क्रिकेट टीम मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर अच्छा प्रदर्शन कर रही है और अपेक्षा के अनुरूप पाकिस्तान के खिलाफ भी टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा की अगुवाई वाली भारतीय क्रिकेट टीम टी-20 वर्ल्ड कप के अपने अभियान की शुरुआत पाकिस्तान के खिलाफ करेगी और यहां पर जीत हासिल करके करना चाहेगी।
मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर T20 वर्ल्ड कप में भारतीय क्रिकेट टीम टीम के लिए दो मुकाबले रखे गए हैं। पहला मुकाबला 23 अक्टूबर को पाकिस्तान के खिलाफ रखा गया है जब 6 नवंबर को ग्रुप एक ही क्वालीफायर टीम से टीम इंडिया मिलेगी। यही नहीं इसी मैदान पर T20 वर्ल्ड कप 2022 का फाइनल भी खेला जाएगा। अगर भारतीय टीम फाइनल तक पहुंचती है तो भारतीय टीम इस मैदान पर अपना इस वर्ल्ड कप टूर्नामेंट का तीसरा मैच खेलेगी।