नागिन और देवों के देव… महादेव जैसे सीरियलों के जरिए चर्चित हुई मौनी रॉय टेलीविजन के की सबसे सफल अभिनेत्रियों में से एक हैं. वह उन टीवी एक्टर्स में से एक हैं काफी आलोचनाएं झेलने के बावजूद नागिन टीआरपी में टॉप पर बना हुआ था. मौनी ने अपने टेलीविजन करियर की शुरुआत एकता कपूर के शो क्योंकि सास भी कभी बहू से साल 2007 में की थी. इसके बाद उन्होंने दो सहेलियां और कस्तूरी जैसे सीरियलों में काम किया था. लेकिन उन्हें साल 2011 में शो देवों के देव… महादेव से खासी लोकप्रियता मिली. चार सालों तक चले इस शो में मौनी ने सती का किरदार निभाया था.
- इंस्टाग्राम पर मौनी अपनी ऑन-स्क्रीन और ऑफ-स्क्रीन लाइफ से जुड़ी तस्वीरें शेयर करती हैं.
- मौनी ने झलक दिखला जा 7, कॉमेडी नाइट्स लाइव, कॉमेडी नाइट्स बचा जैसे रियलिटी शोज में हिस्सा लिया है
- वहीं वह सो यू थिंक यू कैन डांस की होस्ट भी रह चुकी हैं.
- टेलीविजन की ‘नागन’ यानी मौनी रॉय जल्द ही बड़े पर्दे पर भी अपना जलवा बिखेरने वाली हैं
- मौनी एक बार फिर सोशल मीडिया पर धमाल मचा रही हैं।
- उनका यह डांस फिल्म ‘देवदास’ की चंद्रमुखी यानी माधुरी दीक्षित के डांस से काफी मिलता जुलता है।