आज इंटरनेट के दौर में असुरक्षा की भावना सबसे अधिक रहती है | इसके लिए लोग बाद ध्यान रखते है, वहीँ साइबर सिक्योरिटी से अनजान लोग अक्सर साइबर अटैक का शिकार हो जाते है | वैसे इन साइबर अटैक्स से बचने के लिए कई तरह की कंपनियां मार्केट में है | इन्ही कंपनियों में से एक कंपनी मैकेफी ने चौकाने वाली लिस्ट जारी की है |


दरअसल मैकेफी ने ‘सबसे खतरनाक सेलिब्रिटी’ लिस्ट जारी की है | इस लिस्ट को जारी करते हुए मैकेफी ने कहा है कि इन सेलिब्रिटीज को इंटरनेट पर आप वायरस के सम्पर्क में आ सकते है | इन्हे सर्च करने पर वायरस के सम्पर्क में आने का जोखिम सबसे ज्यादा है |
इस लिस्ट में टॉप 10 में तब्बू, अनुष्का शर्मा, सोनाक्षी सिन्हा और तापसी पन्नू शामिल है | मैकेफी द्वारा जारी इस लिस्ट में उन लोगो का नाम शामिल किया गया है, जिन्हे सर्च करने पर यूजर के डिवाइस में अनजान सॉफ्टवेयर इनस्टॉल हो जाते है | बता दे इस लिस्ट में पहले नंबर पर क्रिस्टियानो रोनाल्डो है, और दूसरे, तीसरे, चौथे और पांचवे स्थान पर तब्बू, तापसी, अनुष्का शर्मा और सोनाक्षी है |


लिस्ट में छठें स्थान पर सिंगर अरमान मलिक, सातवें स्थान पर सारा अली खान, आठवें स्थान पर टीवी एक्ट्रेस दिव्यांका त्रिपाठी, नौवें स्थान पर शाहरुख खान और 10वें स्थान पर सिंगर अरिजीत सिंह हैं | बता दे सारा अली खान पिछले कुछ दिनों से SSR डेथ केस में ड्रग्स एंगल को लेकर सुर्ख़ियों में थी |


मैकेफी इंडिया के MD और VC वेंकट कृष्णपुर ने बताया कि अक्सर लोग मुफ्त में मैच, फिल्मे और वेब सीरीज जैसी चीजे देखने की कोशिश करते है | इसके चलते वे अपनी ऑनलाइन सुरक्षा को खतरे में डाल देते है | ऐसे में उपभोक्ताओं को सतर्क रहने की सख्त जरूरत है |
जानकारी के लिए बता दे तापसी अपने ट्वीट्स को लेकर चर्चा में है, तो तब्बू हाल ही में ए सूटेबल बॉय में नजर आयी थी | तो वहीँ अनुष्का अपनी प्रेगनेंसी को लेकर सुर्ख़ियों में है |