ये है आयरन मैन की हिंदी आवाज, शाहिद कपूर से है इनका ख़ास रिश्ता

12
बॉलीवुड और टीवी अभिनेता राजेश खट्टर सुर्ख़ियों में कम ही रहते है | लेकिन वे एक जाने माने एक्टर है और साथ ही हिंदी डबिंग की दुनिया में भी उनका बड़ा नाम है | अगर आप हॉलीवुड फिल्मो और साइंस फिक्शन फिल्मो के शौक़ीन है, तो आपने ‘आयरन मैन’ और ‘एवेंजर्स’ फिल्मे जरूर देखी होगी |
इन फिल्मो में आयरन मैन का किरदार निभाने वाले RDJ को हिंदी आवाज राजेश खट्टर ने ही दी है | साल 2008 से लेकर अब तक आयी हर फिल्म में वे आयरन मैन की आवाज बने है |
वैसे राजेश खट्टर बॉलीवुड में भी कई फिल्मे कर चुके है | जिनमे सूर्यवंशम, डॉन सीरीज, खिलाडी 786, रेस 2 और ट्रैफिक जैसी अन्य फिल्मे है | इसके आलावा वे इंग्लिश और फ्रेंच फिल्मो में भी अपनी अदाकारी का जलवा दिखा चुके है |
उनके करियर की शुरुआत 1989 में ‘फिर वही तलाश’ टीवी सीरियल से हुयी थी | इसके बाद वे कुछ और टीवी सीरियल में नजर आये और फिर फिल्मो की ओर मुड़ गए | फिर 2006 में उन्होंने फिर से टीवी की दुनिया का रुख किया | 2018 में आये सीरियल ‘बेहद’ में उनके काम को खूब सराहा गया था |
वे एक शानदार एक्टर के साथ साथ शानदार वॉइस ओवर और डबिंग आर्टिस्ट भी है | आयरन मैन के अलावा उन्होंने पाइरेट्स ऑफ़ द कैरेबियन के कैप्टन जैक स्पैरो, X-Man सीरीज के मैग्निटो, लार्ड और द रिंग्स और कई अन्य फिल्मो के किरदारों को आवाज दे चुके है |
जानकारी के लिए बता दे राजेश खट्टर बॉलीवुड अभिनेता ईशान खटटर के पिता और शाहिद कपूर के सौतेले पिता है | शाहिद की माँ नीलिमा अजीज ने पंकज कपूर से शादी की, जिससे उनके शाहीद कपूर हुए | फिर बाद में नीलिमा ने राजेश खट्टर से शादी की जिससे उन्हें ईशान खट्टर हुए | इस तरह राजेश खट्टर शाहिद के सौतेले पिता है |

Leave a Reply

Your email address will not be published.