बात अगर शास्त्रों की करें तो शास्त्रों में कुछ ऐसी आदतों का वर्णन किया गया है जिसकी वजह से अच्छे खासे व्यक्ति को भी दुर्भाग्य का सामना अपने जीवन में करना पड़ता है। आज हम आपको तीन ऐसी आदतों के बारे में बताने वाले हैं जिसे अगर कोई व्यक्ति अपने जीवन में छोड़ देता है तो उसे अमीर बनने से कोई भी नहीं रोक सकता।
कुछ लोगों के कहीं पर भी थूकने की
आदत हुआ करती है। अगर आप भी उन्हीं लोगों में से एक है जो कि जहां तक थूकते रहते हैं तो ऐसे में आपको इस आदत को छोड़ देनी चाहिए क्योंकि अगर आप ऐसा करते हैं तो गरीबी आपका पीछा कभी नहीं छोड़ती। जहां-तहां थूकने से गंदगी तो फैलती ही है इसके साथ ही साथ अगर आपको कोई बीमारी है तो वह बीमारी आपसे थूक के माध्यम से किसी अन्य व्यक्ति को भी हो सकती है। इसलिए हमेशा ऐसे जगह पर थूकें जहाँ पर थूकने की नियत स्थान मौजूद हो।
जिस किसी व्यक्ति के घर में हमेशा
गंदगी का अंबार लगा रहता है उस व्यक्ति के घर में हमेशा गरीबी बनी रहती है। गरीबी उस व्यक्ति के घर का पीछा कभी भी नहीं छोड़ती ऐसा इसलिए क्योंकि गंदे स्थान पर माता लक्ष्मी का वास बिल्कुल भी नहीं होता। इसलिए अगर कोई व्यक्ति अपने भाग्य को चमकाने चाहता है तो अपने घर और उसके आसपास की साफ-सफाई का विशेष ख्याल जरूर रखना चाहिए।
आपने कुछ ऐसे लोगों को अपने जीवन में देखा होगा
जो भी खाना खाने के बाद कुछ खाने को अपनी थाली में ही छोड़ दिया करते हैं। परंतु ऐसा कहा जाता है कि खाने की थाली में खाना बिल्कुल भी नहीं छोड़ना चाहिए। ऐसा करने से अन्न की बर्बादी होती है। अन्न की बर्बादी के साथ साथ उस व्यक्ति की किस्मत भी बर्बाद हो जाती है। इसलिए समय रहते अपनी इस आदत को छोड़ दें वरना आप कभी भी अपने जीवन में अमीर नहीं बन पाएंगे।