रवा टोस्ट बनाने का तरीका

तैयारी का समय:   10 मिनट

खाना पकाने का समय:   5-7 मिनट

सामग्री मात्रा
ब्रेड 5-6 पीस
रवा , सूजी 3 बड़े चम्मच
दूध 2 कप
कस्टर्ड पाउडर 2 बड़ी चम्मच
अनन्नास  या वेनिला ऐसेसेंस (ज़रूरी नही ,अगर है तो डालें ) एक चम्मच
चीनी 3 बड़े चम्मच
घी / रिफाइंड तेल 3-4 बड़े चम्मच
  हरी इलायची पाउडर  1/4 चम्मच

1. 3 बड़े चम्मच सूजी/ रवा को धीमी आँच पर हल्का सुनहरा होने तक भूनिए।

भुनी हुई सूजी को एक कटोरे में रखें ,और उसमे कस्टर्ड, चीनी , एसेंस , और एक कप दूध मिला कर गाढ़ा घोल बनाये।

इलायची पाउडर डाल कर अच्छी तरह मिक्स कर ले

एक ब्रेड का टुकड़ा ले , उसे घोल में अच्छी तरह लपेटे, फिर उसे गरम नॉन स्टिक पैन में डाले और एक चमच्च घी/रिफाइंड आयल डाल कर उसे सुनहरा होने तक पकाये माध्यम आंच पे।

फिर उस ब्रेड को पलट कर दूसरी तरफ से सेक ले।  इसी तरह सारी ब्रेड को एक एक कर के पका ले।  आप का रवा टोस्ट तैयार है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.