रिया के क्लोज सोर्स ने एक पॉपुलर अखबार को बताया कि शादी की सभी रस्में बुधवार को पुणे में हुई, रिया अक्सर शिवम के साथ अपनी फोटोज इंस्टाग्राम पर शेयर करती हैं। एक्टर अश्मित पटेल के साथ नजर आ रही थीं। बता दें कि 2005 में रिया का एक MMS सामने आया था,
रिया ने फिल्म ‘स्टाइल’ 2001) से डेब्यू किया था। बाद में वो ‘दिल विल प्यार व्यार’ 2002), जैसी कई फिल्मों में नजर आईं।
कौन हैं शिवम तिवारी…
शिवम तिवारी फोटोग्राफर हैं। वो अक्सर कई ट्रैवल ट्रिप और डेस्टिनेशंस के फोटोज सोशल मीडिया पर शेयर करते हैं। बता दें कि रिया सेन पिछले कुछ समय से शिवम को डेट कर रही थीं।