बिना कपड़ों के मैं कितनी बेडौल दिख रही हूं, मुझे जल्दी से जल्दी एक्सरसाइज करना शुरू कर देना चाहिए।
क्या मैं अपने ब्वॉयफ्रेंड को फोन करके अभी बुला लूं? जब तक वो आएगा मैं तैयार हो जाउंगी और फिर बहार चलते है।
क्या मुझे आज अपने बाल धोने चाहिए? रहने देती हूं, आज नहीं धोती हूं, वैसे भी मुझे आज किसी से मिलना नहीं है।
अगर मैं चाहूं तो मैं अच्छा गा सकती हूं। मुझे सिर्फ थोड़ी प्रैक्टिस की जरूरत है। ज्यादातर लड़कियों को बाथरूम में गाना गाने का शौक होता है।