वास्तु टिप्स – एक चुटकी नमक बदल सकता है आपकी किस्मत

7
  • कांच के गिलास में नमक और पानी मिलाकर उसे घर के नैऋत्य कोण (South east) में रख दें, जिससे घर में धन का प्रवाह बना रहेगा। आप इस गिलास के पीछे एक लाल रंग का बल्ब भी लगा सकते हैं और जब गिलास का पानी अपने आप सुख जाए तो उसे साफ़ करके दोबारा नमक और पानी भर दें।
  • सकारात्मक ऊर्जा का संचार नमक से होता है और इससे घर में सुख-समृद्धि बढ़ती है। अगर आप तनाव ने रहते हैं तो रात में सोने पहले एक चुटकी नमक डालकर पैर धोया करें। इससे नींद अच्छी आएगी और तनाव भी दूर होगा।
  • जमीन पर नमक गिरना शुभ नहीं माना जाता है। नमक जमीन पर गिराने से चंद्रमा और शुक्र कमजोर होते हैं।
  • वहीं इस बात का विशेष ध्यान रखें कि नमक को स्टील और लोहे बर्तन में न रखें। उसे हमेशा कांच के ही बर्तन में रखें।
  • अगर आप तनाव ने रहते हैं तो नहाते समय पानी में एक चुटकी नमक मिला लें। इससे आपके जीवन में चल रही परेशानियों का अंत होगा।
  • अगर परिवार में तनाव है तो कांच के बर्तन में लाहौरी नमक भर कर वॉशरूम में रख दें, जिसे प्रत्येक शुक्रवार को ध्यान से बदल दें।
  • वहीं घर में पोछा लगाते समय पानी में थोड़ा नमक मिला लें। इससे घर में मौजूद नकारात्मकता ऊर्जा खत्म होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published.