वॉट्सऐप चैट का बैकअप कैसे बनाएं

आज के टाइम में सबसे ज्यादा यूज करने वाला मैसेजिंग ऐप WhatsApp है WhatsApp पर लोग यूज़ करते हैं ऐसे में अगर आप WhatsApp यूज करते हैं तो उसमें आप बहुत सारे बातें भी करते हैं कुछ बातें इंपॉर्टेंट भी होती है या फिर कुछ एक फाइलें इंपॉर्टेंट होती है जो आप कभी उसे भुलाना नहीं चाहते हैं । जिनका बैकअप लेना बहुत जरूरी हो गया है। आइए जानते हैं कैसे लें वॉट्सऐप चैट का बैकअप:

  1. ऐप के मुख्य इंटरफेस पर दायीं तरफ ऊपर की ओर में तीन बिन्दु नज़र आ आएंगे। उन पर टैप करें।
  2. इसके बाद सेटिंग्स में जाएं, फिर चैट्स एंड कॉल्स या चैट में जाएं। अब चैट बैकअप पर टैप करें। यहां आपको गूगल ड्राइव सेटअप करने का विकल्प मिलेगा। इसी पेज पर निचले हिस्से में गूगल ड्राइव सेटिंग्स नज़र आएंगी।
  3. बैकअप टू गूगल ड्राइव पर टैप करें। यहां पर बैकअप का समय निर्धारित कर सकते हैं। आपको कभी नहीं, रोज, साप्ताहिक और मासिक जैसे विकल्प मिलेंगे। बेहतर रहेगा कि रोज का चुनें।

Leave a Reply

Your email address will not be published.