‘वो मुझे मेरी पसंद का हलवा खिलाए, इसके बाद पाप किए मेरे साथ, मैं चाहकर भी रोक न सकी’

वो मुझे मेरी पसंद का हलवा खिलाए, इसके बाद पाप किए मेरे साथ, मैं चाहकर भी रोक न सकी’ :– सख्त कानूनों के बावजूद बलात्कार की घटनाएं रुकने का नाम ही नहीं ले रहीं. हर घंटे देश के किसी न किसी हिस्से से बलात्कार की खबर आ ही जाती है. अब राजस्थान के जोधपुर जिले में तीन युवकों ने  एक महिला को गाजर का नशीला हलवा खिलाकर बेहोश कर दिया. उसके बाद सामूहिक दुष्कर्म किया. पीड़ित महिला की तहरीर पर करीब एक पखवाड़े बाद पुलिस ने बुधवार की रात मामला दर्ज कर जांच-पड़ताल शुरू कर दी है.

गुरुवार को बाप थाना पुलिस ने बताया कि महिला का मेडिकल परीक्षण कराया गया है. आरोपियों में शेखासर निवासी सईद खां, द्वारकाराम प्रजापत और बहादुर खां शामिल हैं. पीड़ित महिला के अुनसार करीब 15 दिन पहले ये तीनों आरोपित महिला के यहां गाड़ी लेकर गए थे और उसे मजदूरी पर ले जाने की बात कहकर अपनी गाड़ी में बैठा लिया था.

आरोपियों ने फिर उसको बाप कस्बा ले जाकर एक रेस्टोरेंट में उसे चाय-नाश्ता कराया. साथ ही गाजर का हलवा खिलाया. हलवा खाते ही महिला बेहोश हो गई. इसके बाद तीनों आरोपितों ने उसके साथ दुष्कर्म किया. साथ ही उसका अश्लील वीडियो बना लिया.

वीडियो सार्वजनिक करने की धमकी देकर बाद में तीनों महिला का यौनशोषण करने लगे. आखिरकार उसके सब्र का बांध टूट गया. उसने पुलिस में शिकायत दर्ज करा दी. अब आरोपियों की तलाश हो रही है.

Leave a Reply

Your email address will not be published.