शिक्षा के लिए वास्तु टिप्स

  • क्या आपको पता है की पढ़ाई में सरस्वती का स्थान कितना महत्त्वपूर्ण है ? अगर आपके घर के सरस्वती के स्थान में अगर दोष है तो आपके ज्ञान और शिक्षा पर इसका प्रभाव पड सकता है । व्यवसाय के विकास तथा संपत्ती के निर्माण पर अप्रत्यक्ष रूप से इसका प्रभाव पड़ सकता है । सरल वास्तु के विशेषज्ञ आपके घर के सरस्वती स्थान का विश्लेषण करेंगे और आपको कार्यवाही करने के लिए मदद करेंगे

 

  • क्या आपका बच्चा बिस्तर पर बैठकर पढ़ाई करता है ? बिस्तर पर बैठकर पढ़ाई करने से पढ़ाई के दौरान अध्ययन पर एकाग्रता कम हो जाती है इसलिए बिस्तर पर बैठकर पढ़ाई करने से बचें । बिस्तर पर बैठने से पढ़ाई के लिए अध्ययन में जो गंभीरता उत्पन्न होनी चाहिए वो नहीं होती है ।
  • पढ़ाई करते समय बच्चों ने कौन-सी दिशा का सामना करना आवश्यक है ? आपके बच्चे की अनुकूल दिशा कौन-सी है ? वास्तु दिशाओं का विज्ञान है और यह दिशाएँ सिर्फ वस्तुओं पर लागू नहीं होती बल्कि व्यक्तियों पर भी होती है । छात्र ने पढ़ाई करते समय अध्ययन में एकाग्रता को बढ़ाने के लिए उसका / उसकी चौथी अनुकूल दिशा का सामना करना चाहिए ।

Leave a Reply

Your email address will not be published.