सब्जी बेचने वाला बना नगर पालिका का अध्यक्ष, ऐसे बदली रातोंरात किस्मत

12

निजी न्यूज़ चैनल से बात करते हुए नव निर्वाचित अध्यक्ष शेख बाशा ने कहा कि मैं सीएम जगनमोहन रेड्डी का शुक्रिया अदा करता हूं, जिन्होंने मेरे जैसे आम व्यक्ति को रेयाची नगर पालिका का अध्यक्ष बनने का मौका दिया। मेरे पास डिग्री होने के बाद भी मैं बेरोजगार था। मुझे जीवन चलाने के लिए सब्जियां बेचनी पड़ रही थी। मेरे जीवन में कोई दिशा नहीं थी। सब कुछ तब बदला जब मुझे एक काउंसिलर के टिकट पर वाईएसआर कांग्रेस ने मुझे चुनाव लड़ने का मौका दिया, जिसके बाद मुझे नगर पालिका का अध्यक्ष चुना गया है।

प्रदेश के पिछड़े समुदायों के लिए सीएम ने सीटों की अधिकतम संख्या को पूरा किया है। मुख्यमंत्री जगन मोहन रेड्डी को ऐसा करने और मेरे समाज के जो लोग आर्थिक रूप से काफी पिछड़े हुए हैं उन्हें प्रोत्साहन देने के लिए शुक्रिया अदा करता हूं। राज्य में हुए नगरपालिकाओं (नगर निगमों) के चुनाव में वाईएसआर कांग्रेस ने जबरदस्त प्रदर्शन किया है। पार्टी ने 86 सीटों में से 84 सीटों पर जीत दर्ज की है। इन चुनाव में खास बात ये थी कि वाईएसआर कांग्रेस ने पिछड़े समुदायों को 78 प्रतिशत और महिलाओं को 60.47 प्रतिशत पद दिए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published.