- योनी में संक्रमण भी महिलाओं की एक आम समस्या है. इसके निम्न कारण हो सकते हैं :
सम्बन्ध बनाने से पहले साथी के लिंग की सफाई नहीं जांचना, इन्फेक्शन, योनी की ठीक से सफाई न होना,
कब्ज रहना और साथी के यौनांग में इन्फेक्शन होना. - योनी और लिंग के बालों की अच्छे से धुलाई करनी चाहिए. क्योंकि अगर योनी के बाल साफ नहीं होंगे,
तो योनी के बाल के कीटाणु योनि में घुसकर कई योनि और गर्भाशय संबंधी समस्याओं को जन्म दे सकते हैं.
और पुरुष को भी अपने लिंग के बालों को साफ रखना चाहिए क्योंकि उसके द्वारा उसके साथी को भी संक्रमण हो सकता है. - कई बार स्तनों में दर्द को लडकियाँ नजरअंदाज कर देती हैं, लेकिन स्तन के गांठ आदि की जाँच
करती रहनी चाहिए ताकि आपको स्तन कैंसर न हो.
सम्बन्धित समस्याएँ और समाधान
