सरसों तेल की कीमत में आया बदलाव, किसान भी हुए खुश, जानिए क्या हैं नये दाम

10

सूत्रों ने कहा कि सोमवार को देश की मंडियों में सरसों की आवक काफी बढ़ी है क्योंकि ऊंचे भाव पर किसान इसे बिक्री के लिए ला रहे हैं। आमतौर पर मंडियों में जो लगभग दो लाख बोरी की आवक थी वह बढ़कर लगभग पौने तीन लाख बोरी हो गयी। उन्होंने कहा कि कोटा, सलोनी और आगरा में सरसों दाना का भाव 8,200 रुपये क्विन्टल से बढ़कर 8,300 रुपये क्विन्टल हो गया।

सूत्रों ने बताया कि मांग बढ़ने से बिनौला तेल के साथ-साथ सीपीओ और पामोलीन तेल कीमतों में भी पर्याप्त सुधार दर्ज हुआ।

सरसों तिलहन – 7,725 – 7,775 (42 प्रतिशत कंडीशन का भाव) रुपये।

मूंगफली दाना – 5,945 – 6,090 रुपये।

मूंगफली तेल मिल डिलिवरी (गुजरात)- 14,500 रुपये।

मूंगफली साल्वेंट रिफाइंड तेल 2,235 – 2,365 रुपये प्रति टिन।

सरसों तेल दादरी- 15,350 रुपये प्रति क्विंटल।

सरसों पक्की घानी- 2,510 -2,560 रुपये प्रति टिन।

सरसों कच्ची घानी- 2,610 – 2,720 रुपये प्रति टिन।

तिल तेल मिल डिलिवरी – 15,000 – 17,500 रुपये।

सोयाबीन तेल मिल डिलिवरी दिल्ली- 15,100 रुपये।

सोयाबीन मिल डिलिवरी इंदौर- 15,000 रुपये।

सोयाबीन तेल डीगम, कांडला- 13,600 रुपये।

सीपीओ एक्स-कांडला- 11,550 रुपये।

बिनौला मिल डिलिवरी (हरियाणा)- 14,600 रुपये।

पामोलिन आरबीडी, दिल्ली- 13,500 रुपये।

पामोलिन एक्स- कांडला- 12,450 (बिना जीएसटी के)

सोयाबीन दाना 9,100 – 9,150, सोयाबीन लूज 8,950 – 9,000 रुपये

मक्का खल (सरिस्का) 3,800 रुपये

Leave a Reply

Your email address will not be published.