ससुर से नहीं बल्कि सास से ज्यादा क्यों झगड़ती हैं बहु, ये है वजह

3

पुरुषों के मुकाबले महिलाएं गृहस्थी को लेकर अधिक पजेसिव होती हैं। ऐसा इसलिए होता है क्योंकि घर की हर चीज को वह खुद लाती हैं और उसे सहेज कर रखती हैं। मां और पत्नी होने के नाते महिला अपने घर को हमेशा ही संभालती है, ऐसे में जब बहू आती है, तो जाहिर सी बात है कि वह अपने साथ कई तरह के बदलावों को भी लेकर आती है। अक्सर देखा जाता है कि सास और बहू के घर को संभालने या चलाने के तरीके में अंतर होता है, जिससे उनके बीच नाराजगी बननी शुरू हो जाती है, जो बाद में झगड़ों का रूप ले लेती है।

इस मामले में बहू की नहीं बल्कि उनके बेटे की गलती होती है। क्योंकि वो शादी के बाद पत्नी के साथ पति अधिक से अधिक टाइम बिताना चाहता है, जो शायद एक हद तक सही भी है। मगर इसकी वजह से अपनी मां और पिता को इग्नोर कर देना भी बड़ी गलती है। जो बेटा हर वक्त अपनी मां को आवाज लगाता रहता था और उनके साथ टाइम स्पेंड करता था, वह अचानक से पूरा ध्यान अपनी पत्नी पर देना शुरू कर दे, तो किसे अच्छा लगेगा? लगाव और प्यार की वजह इस स्थिति में महिलाएं अपने बेटे को जिम्मेदार नहीं ठहरातीं, बल्कि यह सोचती हैं कि यह सब उनकी बहू की वजह से हो रहा है, जो उनके मन में कड़वाहट ले आता है।

‘सास से संभलकर रहना’, ‘बहू को अधिक उड़ने मत देना’। शादी से पहले ही इस प्रकार की सलाह कई महिलाओं को उनके आसपास मौजूद ही महिलाएं देती हैं। इससे होता यह है कि जो महिला खुले विचारों की भी हो, उसके दिमाग में भी कहीं न कहीं ये नेगेटिव विचार आने लग जाते हैं। वह चीजों को उसी प्रकार से देखना शुरू कर देती है। इस स्थिति में सास और बहू का रिश्ता नॉर्मल नहीं रह पाता है।

महिलाओं के मुकाबले पुरुषों का घर और गृहस्थी के प्रति इमोशनल अटैचमेंट थोड़ा कम होता है, जिससे उनके मन में यह फीलिंग नहीं आती कि बहू की चीजों के प्रति अप्रोच उनकी लाइफ में किसी प्रकार से दखल दे रही है। दूसरा कारण यह भी है कि आमतौर पर महिलाओं के झगड़ों से पुरुष दूरी बनाए रखना पसंद करते हैं और यदि इस स्थिति में पड़ने की नौबत भी आए, तो वे शांत रहना या फिर वहां से चले जाना ज्यादा सही समझते हैं। इस कारण उन्हें पत्नी की नाराजगी मिलती है, तो वहीं कुछ न बोलने की वजह से बहू के मन में उनके प्रति छवि अच्छी बनी रहती है और वे सास से झगड़ा होने के बाद भी उनका ख्याल जरूर रखती हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published.