Noise ColorFit Pulse Grand को आज इंडियन मार्केट में लांच कर दिया गया है. वॉच को किफायती कीमत और बेहतर फिटनेस फीचर्स के साथ पेश किया गया है. बता दें कि वॉच को पहले से ही अमेज़न पर लिस्ट की जा चुकी थी. कंपनी ने डिवाइस के प्राइस को भी आज शेयर कर दिया है. स्मार्टवॉच में आपको फिटनेस मोड और वॉयस असिस्टेंट सपोर्ट भी देखने को मिलता है. तो चलिए एक नजर डालते हैं Noise ColorFit Pulse Grand स्मार्टवॉच के फीचर्स और कीमत पर.
कंपनी ने इस स्मार्टवॉच को मार्केट में 3,999 रुपए की कीमत में पेश किया है. वॉच की सेल अमेज़न, फ्लिप्कार्ट और नॉइज़ के स्टोर पर बिक्री के लिए 2 फरवरी से उपलब्ध होगी. वॉच को ब्लैक, ग्रे और ब्लू कलर ऑप्शन में पेश किया गया है. इसकी बिक्री 18 फरवरी से शुरू होगी, पहली सेल के तहत वॉच को सिर्फ 1,999 रुपए की कीमत में उपलब्ध होगी.
Noise ColorFit Pulse Grand के फीचर्स
फीचर्स की बात करे तो ColorFit Pulse Grand स्मार्टवॉच में आपको 1.69 इंच की TFT LCD डिस्प्ले स्क्वायर शेप डायल के साथ दी गयी है. इस डायल के राईट साइड में क्राउन बटन भी दिया गया है, जो नेविगेशन के काम आता है. वॉच की खासियत है की यह देखने में बिलकुल एप्पल वाच जैसी नज़र आती है.
इसके अलावा वॉच में गूगल अस्सिस्टेंट, और एप्पल सिरी का सपोर्ट आता है. इसके अलावा इस कीमत की वॉच में आपको गेम भी मुहैया कराए गये हैं, जिनमें Flappy Bird भी शामिल है. फिटनेस फीचर्स के तौर पर वॉच में स्लीप मॉनिटर, हार्ट रेट सेंसर, ब्लड ऑक्सीजन जैसे फीचर्स शामिल किये गये हैं.
यह वॉच रनिंग, ट्रेडमिल, वाकिंग,साइकिलिंग आदि जैसे 60 से भी ज्यादा स्पोर्ट्स मोड्स के साथ आती है. पॉवर के लिए वॉच में आपको बड़ी बैटरी दी गयी है लेकिन इसकी कैपेसिटी और बैटरी बैकअप से जुड़ी जानकारी शेयर नहीं की है लेकिन यह वॉट फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है, जिसमें 15 मिनट के चार्ज पर 25 घंटे तक का बैटरी बैकअप मिलता है. अन्य फीचरों में यहां एप्प नोटीफीकेशन, म्यूजिक कण्ट्रोल, और वेक जेस्चर आदि दिए गये है.