बताते चलें कि उन्नाव जनपद के बांगरमऊ की एक राइस मिल में आयोजित कार्यक्रम में सीएम योगी ने कहा कि कोरोना के खिलाफ लड़ाई अभी समाप्त नहीं हुई है। इस लड़ाई को शुरू हुए 6 महीने हुए हैं अभी कम से कम 6 महीने और इसके खिलाफ लड़ना होगा। इसके लिए उन्होंने कोरोना योद्धाओं, पार्टी के कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों को बहुत—बहुत बधाई दी। उन्होंने कहा कि एक हफ्ते में 15000 कोरोना मरीजों की संख्या में कमी आई है। लेकिन अभी सभी को सतर्क रहने की जरूरत है। प्रधानमंत्री के 2 गज की दूरी मास्क जरूरी वाले स्लोगन का हर किसी को पालन करना होगा। उत्तर प्रदेश में अब कोरोना की रफ्तार थमती नजर आ रही है।
गौरतलब है कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लखनऊ, कानपुर नगर व मेरठ में कोविड-19 के संदर्भ में विशेष रणनीति बनाकर काम करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने सबको सतर्क रहने की हिदायत देते हुए कहा कि जब तक कोरोना का कोई टीका नहीं आ जाता तब तक बचाव ही एक मात्र विकल्प है। उन्होंने कहा कि आने वाले त्योहारों को दृष्टिगत हुए कोविड-19 के संबंध में पूरी सावधानी व बचाव के उपायों के साथ काम का संचालन किया जाए। सीएम योगी ने अधिकारियों को निर्देश करते हुए कहा कि आगामी त्योहारों के मद्देनजर महत्वपूर्ण चौराहों व स्थानों पर लाउडस्पीकर के जरिए कोविड-19 के सम्बन्ध में जागरूकता लाने का कार्य प्रभावी तौर से किया जाए।