सरकारी पदों के लिए इच्छुक अभ्यर्थियों के पास सुनहरा मौका है। राज्य सरकारों के साथ ही केंद्र सरकार भी थोड़े-थोड़े समय पर अपने विभागों में खाली पदों को भरने के लिए आवेदन मांगता रहता है। सभी पद के लिए शैक्षिक योग्यता और आयु सीमा के आधार पर निर्धारित की जाती है। कई संस्थान जैसे यूपीएससी एसएससी इंडिया पोस्ट जैसे संस्थान भी उम्मीदवारों से आवेदन मांगते हैं। सभी अभ्यार्थियों को यह सलाह दी जाती है कि वह आवेदन करने से पहले ऑफिशियल नोटिफिकेशन जरूर पढ़ ले फिर उस पद के लिए आवेदन करें। यूपी मेट्रो रेल कारपोरेशन लिमिटेड ने मैनेजिंग डायरेक्टर के पद पर भर्ती के लिए एक नोटिफिकेशन जारी किया है।
जारी हुए नोटिफिकेशन के अनुसार उम्मीदवार 15 जून 2021 तक या समय से पहले ऑनलाइन मोड के द्वारा आवेदन प्रक्रिया पूरी कर सकते हैं।
राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन ने मध्यप्रदेश में कम्युनिटी हेल्थ ऑफीसर के रिक्त पदों पर भर्ती के लिए एक नोटिफिकेशन जारी किया है 6 महीने के एक सर्टिफिकेट कोर्स के लिए यह भर्ती की जाएगी। इच्छुक उम्मीदवार 2021 31 मई तक SAMS की वेबसाइट Sams.co.in पर आवेदन कर सकते हैं।।NHN MP CHO 2021 से जुड़ी सभी जानकारी आपको मिल जाएगी सभी शिक्षा अभियान गुजरात ने अपनी वेबसाइट ssagujarat.org पर स्कूल शिक्षक के खाली पदों के लिए भर्ती अधिसूचना जारी की है।
योग्य उम्मीदवार एसएसए गुजरात Teacher Recruitment 2021 के लिए 20 मई से 31 मई 2021 तक ssagujarat के आधिकारिक वेबसाइट ssarms.gipl.in पर आवेदन कर सकते हैं। आवेदन प्रक्रिया पूरी करने की अंतिम तिथि 31 मई 2021 है।
जारी की गई रिक्त पदों की लिस्ट
असिस्टेंट प्रोफेसर के 31 पदों की भर्ती के लिए योग्य उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं। कॉलेज की वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन प्रक्रिया के द्वारा उम्मीदवार आवेदन कर सकता है। आवेदन की अंतिम तिथि 28 जून 2021 है।
सहायक प्रोसेशन के पदों के लिए ग्रेजुएट डिग्री पूरी करने वाली उम्मीदवार इस रिक्त पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं। 8 जून 2021 तक उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं।