सुबह के समय करें रात का वो काम, अधिक …




अपने पार्टनर को सही समय नहीं दे पाता है। ऐसे में इंसान ये ही सोचता है कि सम्भोग कब किया जाये। अगर आप के साथ भी ऐसा होता है तो चिंता करने कि कोई बात नहीं है। आज हम आपक इसी के बारे में बताने जा रहे है।

एक रिसर्च में इस बात का खुलासा हुआ है जो कपल्स सुबह सुबह सम्भोग करते है वे दिनभर खुश रहने के साथ साथ अपने आप को फिट भी महसूस भी करते है। सुबह के समय सम्भोग करने से एक्सरसाइज भी हो जाते है। इस दौरान सम्भोग करने से कपल्स में प्रजनन शक्ति में भी बढ़ोतरी होती है।

मॉर्निंग में सम्भोग करने से शरीर के केमिकल्स बाहर निकलने से दिनभर संतुष्टि रहती है। तो इस तरह आप सुबह सम्भोग करके अपने पार्टनर को अच्छी ख़ुशी दे सकते हो।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published.