सुहागरात के दिन दुल्हन को देखकर दूल्हा हुआ बेहोश, कारण जानकर दंग रह जाओगे

6

मिली जानकारी के अनुसार बेगूसराय के खोदावंदपुर थाना क्षेत्र के बाड़ा गांव से समस्तीपुर जिले के हथौड़ी कोठी थाना के राहटौली गांव बरात गई थी। बाड़ा निवासी स्वर्गीय विजय कुमार सहनी के पुत्र सौरव कुमार की शादी राहटौली गांव निवासी राजेश सहनी की पुत्री से होनी थी। दूल्हे के चाचा प्रकाश सहनी ने बताया कि बरात में 120 लोग शामिल थे और वरमाला के मंच पर ही दूल्हा बेहोश होकर गिर गया।

जिसके बाद डॉक्टर को बुलाया गया। जिसके बाद दूल्हे को मिर्गी का दौरा आने की बात कहते हुए लड़की वाले आक्रोशित हो गए। लड़की वाले ने बरातियों के साथ मारपीट करते हुए वाहनों में जमकर तोडफ़ोड़ की। इतना ही नही ग्रामीणों ने तीन दर्जन बरातियों को पंचायत भवन में बंधक बना लिया। कन्या पक्ष हर्जाने के रूप में 13.50 लाख रुपये के तुरंत भुगतान की मांग करने लगा। समस्तीपुर जिले के हथौड़ी कोठी थानाध्यक्ष दिल कुमार भारती ने भी घटना की जानकारी मिलने की पुष्टि की।

Leave a Reply

Your email address will not be published.