हल्दी देने से बचें
शाम के समय किसी को भी हल्दी न दें। ऐसा माना जाता है कि शाम को हल्दी देने से आर्थिक परेशानियां जीवन में शुरू हो जाती है।
बासी भोजन न दें
भूखे को भोजन खिलाना सबसे बड़ा पुण्य होता है लेकिन हमेशा खाने में अच्छा खाना ही दान करें। कुछ लोग बासी खाना दान कर देते हैं, जिसे वास्तु शास्त्र में गलत बताया गया है और पाप की श्रेणी में इसे रखा गया है।
उधार न दें
सूर्य अस्त होने के बाद किसी को उधार न दें। ऐसा करने से मां लक्ष्मी की कृपा प्रभावित होती है, जिससे आर्थिक तंगी के हालात बन सकते हैं।
दूसरे की घड़ी न पहनें
कुछ लोगों में आदत को होती है कि वो अक्सर दूसरों का सामान पहनकर ट्राई करते हैं। ऐसा नहीं करना चाहिए। किसी की घड़ी को कभी न पहने। घड़ी समय बताती है। जो किसी के लिए अच्छा होता है तो किसी के लिए बुरा।
सूर्यास्त के बाद न दें नमक
सूर्य अस्त होने के बाद किसी को देने से बचना चाहिए। कोशिश करें कि शाम के समय किसी को भी नमक न दें। शाम को नाम देने से आपके जीवन में आर्थिक परेशानियां आ सकती है।