पुलिस के मुताबिक, यह दोनों ही प्रेमी युगल पिछले 5 वर्षों से रिलेशनशिप में थे। महिला खुद शादीशुदा थी। पिछले गुरुवार की रात दोनों एक साथ थे। दोनों लॉज पर ठहरे हुए थे। इस बीच दोनों ने सेक्स के दौरान कुछ नया करने का मन बनाया था, लेकिन उन्हें क्या पता था कि उनकी यह तरकीब उन पर ही भारी पड़ने जा जा रही है। महिला ने सेक्स के दौरान अधिक रोमांच पैदा करने के लिए अपने साथ युवक को कुर्सी पर बैठा कर उसके पैरों को रस्सी से बांध दिया । शायद अगर महिला की यह रस्सी युवक के पैरों तक ही रहती थी तो आज उसकी जान न जाती, मगर महिला ने अपने रोमांच के सैलाब में सराबोर होकर न महज युवक के पैरों को रस्सी के हवाले कर दिया बल्कि उसके गले को भी बांध दिय़ा। इन सबके पीछे उसका एक मात्र उद्देश्य था सेक्स के दौरान अधिक रोमाचं पैदा करना।
उधऱ, इस बीच महिला बाथरूम क्या गई, इधऱ वो सबकुछ हो गया, जिसकी परिकल्पना उसने कभी न की होगी। उधऱ, महिला बाथरूम गई और इधर वो युवक, जिसे कुर्सी पर बैठाकर रस्सी से बांधा गया था, वो गिर गया। इस बीच उसका गला दबने लगा, जिससे उसे सांस लेने में बहुत तकलीफ हुई। उधऱ, जब तक महिला बाथरूम से आती, तब तक उस युवक की मौत हो चुकी थी, क्योंकि कुर्सी से गिरने की वजह से उसका गला दब गया था और उसे सांस लेने में तकलीफ हो रही थी। इसके बाद फिर महिला ने फौरन पुलिस को इस बारेे में इत्तला किया। पुलिस ने फौरन महिला को हिरासत में ले लिया और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं, पुलिस पूछताछ में महिला ने इन सभी बातों का खुलासा किया है। विदित हो कि कई लोग सेक्स के दौरान अधिक रोमांच पैदा करने के लिए ऐसी हरकतें कर जाते हैं, जिसकी उन्हें भारी कीमत चुकानी पड़ जाती है।