भारत की पहली पारी के 344 रनों के जवाब में पूरी ऑस्ट्रेलियाई टीम 191 रन ही बना पाई है। दूसरे दिन का खेल समाप्त होने तक भारत ने दूसरी पारी में पृथ्वी शाॅ का विकेट खोने के बाद 7 रन बना लिए थे। क्रीज पर बुमराह और मयंक अग्रवाल मौजूद हैं। मैच के दूसरे दिन कई ऐसे मौके आए जब भारतीय टीम ने आसान सा कैंच टपका दिया। कप्तान कोहली ने ग्रीन का ऐसा कैंच पकड़ा की पूरा सोशल मीडिया ही विराट की तारीफ करने लगा। विराट के कैच की तारीफ सोशल मीडिया पर हो रही है। ऑस्ट्रेलियाई पारी के 41 वें ओवर में ग्रीन बल्लेबाजी कर रहे थे। उन्होंने अश्विन की गेंद पर शार्ट मिड-ऑन पर हवा में शाॅट खेला लेकिन वहां फील्डिंग कर रहे कोहली ने हवा में लपकते हुए शानदार कैंच पकड़ा। विराट के इस शानदार कैच पर सोशल मीडिया पर लोग जमकर तारीफ कर रहे हैं।
कोहली के इस कैच से पहले भारतीय टीम की फील्डिंग काफी औसत दर्जे की रही। मार्नस लाबुसेन के दो आसान कैच फील्डिंग के दौरान छूट चुके थे। ज्ञात हो कि भारतीय टीम गेंदबाजी और बल्लेबाजी में मजबूत प्रदर्षन कर रही है।टीम ने पहली पाली में जहां षानदार 344 रन बनाये वहीं गेंदबाजों ने अपना दमखम दिखाते हुए ऑस्ट्रेलियाई टीम को 191 रन पर समेट दिया। इस दौरान कई बार ऐसा देखने को मिला कि गेंदबाजों की मेहनत पर क्षेत्ररक्षकों ने पानी फेर दिया।
पृथ्वी द्वारा छोड़ा गया कैच बहुत ही आसान था। भारतीय टीम को क्षेत्ररक्षण को लेकर आलोचना झेलनी पड़ रही है। पहली पारी में विराट कोहली 71 रन बनाकर दुर्भाग्यपूर्ण तरीके से रन-ऑउट हो गए थे। कप्तान कोहली पहले टेस्ट मैच के बाद पैटरनिटी लीव पर भारत वापस चले आएंगे। अंतिम तीन टेस्ट मैचों में टीम की कप्तानी अजिंक्य रहाणे करेंगे।