हर दिन रंग बदल रहा है कोरोना, मकड़ी के काटने जैसा घाव

कोरोनावायरस जैसी महामारी प्रतिदिन अलग-अलग लक्षण देखे जा रहे हैं ऐसा ही एक नया लक्षण सामने आया है कफ, बुखार, थकान महसूस होना, खांसी आना, सांस लेने में तकलीफ होना या गला सूखने,सूंघने की शक्ति खत्म के अलावा एक नया लक्षण देखने को मिल रहा है वह लक्षण पैरों में दिखाई देता है कोरोनावायरस मरीजों में पैरों के अंगूठे में यह नया लक्षण दिखाई दे रहा है

यह लक्षण कुछ इस तरह से कि ऐसा लगता है कि मकड़ी ने आपको काट लिया है कोरोना वायरस पर रिसर्च कर रहे वैज्ञानिकों ने यह लक्षण सबसे पहले इटली के एक 13 साल के बच्चे में दिखाई दिया| मानो ऐसा लगा कि बच्चे के पैर में कोई गहरा घाव है शुरुआत में लोगों ने माना कि उसे किसी मकड़ी ने काट लिया है. क्योंकि जिस तरह से मकड़ी काटती है वह घाव वैसा ही दिख रहा था लेकिन बाद में कोरोना के और भी मरीज में यह लक्षण दिखने लगे. अब यह लक्षण अमेरिका में कई कोरोना संक्रमित मरीजों में देखने को मिला लेकिन इसकी वजह डॉक्टर अभी तक पता नहीं कर पा रहे हैं अब कोरोना वायरस मरीजों की पहचान मैं पैरों के लक्षण भी देखे जा रहे हैं खासकर बच्चों और जवान लोगों में

यह कोरोना वायरस का नया लक्षण काफी हद तक उन लोगों में दिखाई दे रहा है जो ज्यादा ठंडे इलाकों में रहते हैं और सर्दियों में उनके पैरों में इस तरह के निशान ज्यादा दिखाई देते हैं और जहां घाव होता है वहां पर काफी जलन होती है

कोरोना का बचाव आप स्वयं कर सकते हैं अगर आप अपनी जीवनशैली को नियंत्रण रखें और सोशल डिस्टेंस बनाए रखें और लॉक डाउन का पालन करें तभी हम कोरोना से जंग जीतेंगे

Leave a Reply

Your email address will not be published.