होली पर अगर आप सोना खरीदना चाहते हैं तो जल्द ही खरीद लें क्योंकि ऐसा सुनहरा मौका दोबारा नहीं मिलेगा। MCX पर सोने की अप्रैल वायदा कीमत बीते पांच ट्रेडिंग सेशन से 45,000 रुपये प्रति 10 ग्राम के निचले स्तर पर शो कर रहा है। मंगलवार को तो एक बार ऐसे लगा कि पीली धातु की प्रति 10 ग्राम की कीमत 44000 से भी नीचे आ जाएगी, लेकिन आखिरी के कुछ घंटों में इसमें एक बार फिर रौनक लौटी और सोना छह सौ रूपये से ज्यादा चढ़कर बंद हुआ।
आज सोने की अप्रैल वायदा कीमत MCX पर 44750 रुपये प्रति दस ग्राम रही। यानी पिछले दो महीनों के रेट पर नजर डालें तो 24 कैरेट गोल्ड में 5250 रुपये प्रति 10 ग्राम तक की गिरावट आ चुकी है। पीली धातु ने दो हफ्ते पहले 46000 स्तर के रिकार्ड को तोड़ा, फिर यह सस्ता होकर 45000 की कीमत पर जा पहुंचा। इसके बाद अब यह 44000 के आसपास कारोबार करता नजर आ रहा है। सर्राफा बाजार में इस साल सोना अब तक 5700 रुपये प्रति 10 ग्राम से ज्यादा टूट चुका है।
चांदी में दिखी तेजी
MCX Gold पर कल सोने का अप्रैल वायदा भाव 640 रुपये की तेजी के साथ 44857 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ लेकिन आज सर्राफा बाजर की शुरुआत हल्की सुस्ती के साथ हुई है। आज गोल्ड का प्रति 10 ग्राम का भाव 100 रुपये से ज्यादा कमजोरी के साथ 44750 रुपये प्रति 10 ग्राम पर कारोबार कर रहा है. जबकि चांदी का मई वायदा भाव आखिरी के कुछ घण्टों में जमकर चढ़। कल चांदी के प्रति किलो के दाम में 1700 रूपये की तेजी देखी गयी। इसी बढ़ोतरी के साथ चांदी 67480 रुपये प्रति किलो पर बंद हुई।